Uncategorized

देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: 32 साल बाद आया फैसला, अजमेर कोर्ट ने 6 आरोपियों को ठहराया दोषी

अजमेर, । राजस्थान में अजमेर के चर्चित सेक्स स्कैंडल और ब्लैकमेल कांड में 32 साल बाद आखिरकार न्याय हुआ है। अजमेर कोर्ट ने नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहिल गनी, और सैयद जमीर हुसैन को दोषी करार दिया है। यह मामला 1992 का है, जब 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स के साथ गैंगरेप किया गया था और उनकी न्यूड तस्वीरें सर्कुलेट की गई थीं।

इस केस में कुल 18 आरोपी थे, जिनमें से 9 को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है। इस घिनौने कांड में अजमेर यूथ कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष फारुक चिश्ती का भी नाम सामने आया था। आरोप है कि फारुक ने एक बिजनेसमैन के बेटे से दोस्ती की, फिर उसे ब्लैकमेल कर उसकी गर्लफ्रेंड को पोल्ट्री फार्म पर बुलाया, जहां उसके साथ रेप किया गया और उसकी तस्वीरें खींची गईं। इन तस्वीरों के आधार पर अन्य लड़कियों को भी ब्लैकमेल कर रेप का सिलसिला शुरू किया गया।

उस समय तस्वीरों को कलर लैब में प्रिंट कराया जाता था, जहां आरोपियों ने इन तस्वीरों की रील्स दीं। लैब के कर्मचारियों ने इन तस्वीरों को देखकर उन्हें वायरल कर दिया, जिससे आहत होकर 6 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली थी। अब, 32 साल बाद, इस मामले में अदालत का फैसला आया है।

Related Articles