
भोपाल । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह को रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ED की कार्रवाई और DRI की संभावित जांच
ED ने फिलहाल सौरभ शर्मा और अन्य राजदारों की रिमांड की मांग नहीं की।
सूत्रों के मुताबिक, अगर ED को रिमांड नहीं मिलती, तो DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) अदालत में आवेदन देकर रिमांड की मांग कर सकता है।
कार से बरामद करोड़ों के सोना मामले में DRI भी जल्द पूछताछ कर सकता है।
लोकायुक्त और ED की जांच पर बड़ा सवाल
जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त और ED दोनों के पास कार में मिले सोने को लेकर कोई इनपुट नहीं है।