Uncategorized

भोपाल पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार: चोरी की R-15 बाइक बरामद

भोपाल: वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के निर्देशों का पालन करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।

**घटना का विवरण:**
5 जुलाई 2024 को फरियादी विनीत गुप्ता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी सफेद रंग की R-15 मोटरसाइकिल, जो इमामीगेट के पास शराब दुकान के पास खड़ी थी, चोरी हो गई है। इस पर अप.क्र-128/24 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

रात्री में मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की बिना नंबर की R-15 मोटरसाइकिल को रायल मार्केट से धक्का लगाकर राजू टी स्टाल की ओर ले जा रहा है। थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम को तुरंत तलाशी के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और फरियादी द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर तलाशी शुरू की।

मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल को धकाकर ले जाते हुए देखा। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली।

**आरोपी की पहचान:**
अयान उर्फ अयास खान, पिता फिरोज खान, उम्र 36 वर्ष, निवासी गिन्नोरी तलैया, भोपाल। वर्तमान पता: फ्लैट नंबर 103, काजी कॉम्पलेक्स, मनसब मंजिल, कोहेफिजा, भोपाल।

**जप्त सामग्री:**
01 मोटरसाइकिल R-15, कीमत ₹1,15,000।

**सराहनीय भूमिका:**
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाहा, सउनि फूल सिंह मर्सकोले, आरक्षक 633 राकेश सरयाम, आरक्षक 3650 जितेंद्र गुर्जर, आर. विजय डाबर, और आर. हितेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

भोपाल पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Related Articles