Uncategorized

भोपाल नगर निगम की सख्ती: कंडम वाहन से सफाई में बाधा डालने पर लगाया गया ₹2000 स्पॉट फाइन

भोपाल, ।  नगर निगम भोपाल द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से सड़क पर खड़े अवैध कंडम वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जोन क्रमांक 09 के स्वास्थ्य अमले ने वार्ड क्रमांक 38, वर्धमान ग्रीन कॉलोनी क्षेत्र में एक कंडम वाहन के कारण सफाई कार्य में उत्पन्न बाधा को संज्ञान में लेते हुए वाहन मालिक श्री अजहर से ₹2000 का स्पॉट फाइन वसूला।
सड़क पर खड़े वाहन से बाधित हो रही थी सफाई

नगर निगम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त वाहन कई दिनों से अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ा था, जिससे सड़कों की नियमित सफाई एवं कचरा उठाने की प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। इसके बाद निगम अमले ने मौके पर ही चालान काटते हुए स्पॉट फाइन वसूल किया।


नगर निगम का सख्त संदेश

नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग का अमला स्वच्छता मानकों का पालन न करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। साथ ही, आमजन को शहर की साफ-सफाई में सहयोग देने और सार्वजनिक स्थानों पर कंडम या अनुपयोगी वाहन खड़े न करने की भी अपील की जा रही है।

भविष्य के लिए चेतावनी

वाहन मालिक को आवश्यक समझाइश देते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्य से बचना और निगम की स्वच्छता मुहिम में सहयोग करने की सलाह दी गई है। निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाइयां नियमित रूप से जारी रहेंगी।

Related Articles