Uncategorized
भोपाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नव नियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ, 5 महीने के इंतजार के बाद नियुक्ति
भोपाल । राजभवन* में नव नियुक्त *मुख्य सूचना आयुक्त* और *सूचना आयुक्तों* का पदग्रहण और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर उच्च अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भोपाल में आज *राजभवन* में राज्यपाल *मंगुभाई पटेल* ने नव नियुक्त *मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव* और सूचना आयुक्तों *उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी, ओंकारनाथ* को शपथ दिलाई। मध्य प्रदेश में 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की गई है। नए सूचना आयुक्तों के पदग्रहण से प्रदेश में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत पारदर्शिता और सुशासन को और अधिक सशक्त बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।