Uncategorized
भिंड पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया
भिंड: पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने एक आदेश जारी करते हुए म.प्र. पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ब (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अज्ञात अपराधी की गिरफ्तारी या गिरफ्तारी में सहयोग के लिए 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।
डॉ. यादव ने बताया कि जो कोई व्यक्ति इस अज्ञात अपराधी को बंदी बनाने, बंदी करवाने, या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर उसे बंदी करवाने के लिए सही सूचना देगा, उसे यह इनाम प्रदान किया जाएगा। इनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक भिंड का निर्णय अंतिम होगा।