Uncategorized
भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने दो अपराधियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने जिले में अपराधियों को नियंत्रित करने और अपराधों को रोकने के लिए दो अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यादव ने बताया कि जो भी व्यक्ति इन अपराधियों को बंदी बनाने, बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर उन्हें बंदी करवाएगा या सही सूचना देगा, उसे अपराधी के नाम के सामने अंकित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भिण्ड का निर्णय अंतिम होगा।
घोषणा के अनुसार, पवन शर्मा पुत्र करन शर्मा निवासी छिदी थाना लहार और शैलेन्द्र पुत्र सतेन्द्र शर्मा निवासी काथा थाना मिहोना जिला भिण्ड पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।