बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का पत्र सुर्खियों में, पत्रकारों पर अड़ीबाजी के गंभीर आरोप

भोपाल । बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का मुख्य सचिव को लिखा पत्र चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कुछ पत्रकारों पर राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों को ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
फर्जी गॉसिप कॉलम के जरिए हो रही अड़ीबाजी?
विधायक ने अपने पत्र में दावा किया है कि गॉसिप कॉलम के माध्यम से नेताओं और अधिकारियों के बारे में गलत बातें लिखकर उन पर दबाव बनाया जाता है, फिर टेंडर और ट्रांसफर जैसे कार्यों के लिए अड़ीबाजी की जाती है। उन्होंने विशेष रूप से पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया का नाम लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज हुआ है।
IAS अधिकारी के संरक्षण में चल रहा खेल?
विधायक ने आरोप लगाया कि “द सूत्र” नामक कॉलम चलाने वाले पत्रकार हरीश दिवेकर एक IAS अधिकारी के संरक्षण में राजनीतिक लोगों को परेशान कर रहे हैं।
✔ IAS अधिकारी पर आरोप कि वह इस पत्रकार के जरिए राजनीतिक हस्तियों को निशाना बना रहा है
✔ ब्लैकमेलिंग और दबाव बनाकर टेंडर एवं ट्रांसफर जैसे काम करवाने का आरोप
✔ इस पत्रकार को जनसंपर्क विभाग से अनधिकृत फंडिंग और सुविधाएं मिलने की बात कही
विधायक की मांग – कड़ी जांच और कार्रवाई
घनश्याम चंद्रवंशी ने मुख्य सचिव से इस मामले की गहन जांच करवाने और फर्जी पत्रकारों को मिलने वाली सरकारी फंडिंग एवं सुविधाएं बंद करने की मांग की है।
➡ पीड़ित लोगों से शिकायतें दर्ज कराने की अपील
➡ संबंधित IAS अधिकारी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
➡ जनसंपर्क विभाग को निर्देश देने की सिफारिश कि इस मामले की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाए