भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 25 फीट की तारबंदी काटी: सैकड़ों बकरियां भारतीय सीमा में घुसी, बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ाई
बाड़मेर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 25 फीट की तारबंदी काटने का मामला सामने आया है, जिससे पाकिस्तान से बकरियों का एक बड़ा झुंड भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बकरियों को अपने कब्जे में ले लिया और सुरक्षा बढ़ा दी है।
धनाऊ थाना क्षेत्र में 16 जुलाई को सरुपे का तला में दो रेतीले टीलों के बीच 20-25 फीट की तारबंदी काटी गई थी। शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ जवानों ने इसे नोटिस किया और निगरानी कड़ी कर दी। 200 से अधिक बकरियां भारतीय सीमा में घुस गईं, जिन्हें बीएसएफ ने कब्जे में ले लिया।
बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग की संभावना है, जिसमें बकरियों के स्रोत का पता लगाया जाएगा। धनाऊ थानाधिकारी गोविंद राम ने बताया कि बीएसएफ ने 17 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी, और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा करीब 1070 किलोमीटर लंबी है, जिसमें बाड़मेर की 270 किलोमीटर और जैसलमेर की 470 किलोमीटर शामिल हैं। ज्यादातर क्षेत्र रेतीले धोरों में है, जहां बीएसएफ की कड़ी निगरानी रहती है।