Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, सिंधिया को बताया “हीरा”

Gwalior News : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आईं, वे ग्वालियर किले पर स्थित सिंधिया स्कुल में पढ़ रहे अपने भतीजे से मिलने आईं थी, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मप्र में विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा मुझे यहाँ लड़ना नहीं है लड़वाना है, उमा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार फिर “हीरा” कहा।

मीडिया से चर्चा करते हुए उमा भारती ने कांग्रेस के 150 सीटों के साथ मप्र में सरकार बनाने के दावे पर कहा कि मैं क्या बोल सकती हूँ कांग्रेस के दावे पर, उन्हें भी चुनाव लड़ना है तो कुछ तो बोलना है , लेकिन सरकार मप्र में हमारी ही बनेगी , अब तो हमारे पर सिंधिया जैस हीरा भी है।

चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि उन्हें कई राज्यों से लोकसभा चुनाव लड़ने का आफर है, मैं समय आने पर इसे बताऊंगी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर हंसते हुए उन्होंने कहा कि क्या बात करते हो आप लोग? मैं तो मप्र में चुनाव लड़वाउंगी।

उमा भारती ने कहा कि हमने हमेशा विपक्ष का सम्मान किया है मई तो भाजपाइयों से भी कहती हूँ कि अप लोग कांग्रेस की निंदा क्यों करते हो? पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब सत्ता में थे तो कहते थे विजय में विनय रखो, सत्ता के मद में कभी भी विपक्ष को नीचा मत दिखाओ ये काम कांग्रेस के लोग करते रहे हैं , राजीव गांधी ने किया है। ग्वालियर के अल्प प्रवास के बाद वे यहां से वृंदावन के लिए नकल गईं।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button