उमा भारती ने निवाड़ी से अखिलेश पर जताई सहमती, मौजूदा विधायक को किया दरकिनार
टीकमगढ़/निवाड़ी । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। एक तरफ पार्टी पांच जनआशीर्वाछ यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच पहुंचने की तैयारी कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर चुनाव जीतने के लिए रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाश्री भारती के पत्र वारयरल होते ही टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले की विधानसभाओं से चुनाव लड़ने वाले दावेदाओं की धड़कने बढ़ने लगी हैं। अलग-अलग प्रकार की चर्चाओं को बल मिलने लगा हैं पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रदेश की 230 सीटों पर होने जा रहे इस विधानसभा चुनाव में मौजूदा 60 से अधिक विधायकों के टिकिट कटने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले से सटे नवनिर्मित निवाड़ी जिले से सुश्री उमाश्री भारती द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश अयाची के नाम पर मुहर लगाना एक सोचनीय विषय है क्याेंकि यहां विगत दो बार से अनिल जैन विधायक के रूप में चुने जा रहे है। उनके टिकिट काटने का मतलब यह है कि पार्टी जमीनी स्तर पर एक नया चेहरा तलाश रही है और जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रही है लेकिन अब देखना है है कि अगर आलाकमान इस नाम को मंजूरी देते हैं तो सुश्री भारती द्वारा किया गया फैसला किस हद तक कारगर साबित होगा। यह तो विधानसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन ही तय हो पाएगा।
गौरतलब है कि निवाड़ी जिले के अलावा टीकमगढ़ जिसमें भी एक चर्चित विधायक ऐसे भी है जिनके टिकिट कटने की संभावना सत्ताधारी दल के सूत्र अपनी दबी जुबान से कह रहे हैं। अगर इस संबंध में बात करें तो जनचर्चा में पत्र वायरल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती निवाड़ी विधानसभा से अनिल जैन को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि वायरल पत्र की ईएमएस पुष्टी नहीं करता है पर यह आमजन में पत्र चर्चा बना हुआ है। वह यहां से भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची को चुनाव लड़ाना चाहती है। इसकी सिफारिश करते हुए उमा भारती ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को एक पत्र लिखा है। रविवार को यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश की 19 विधानसभाओं से प्रत्याशियों के नाम प्रस्तावित किए है। साथ ही कुछ अन्य नाम भी अगली सूची में देने की बात कही है।
वायरल हो रहा उमा भारती का यह पत्र 25 अगस्त का बताया जा रहा है। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश की 19 विधानसभाओं से प्रत्याशियों के सिंगल नाम प्रस्तावित किए है। इस पत्र के वायरल होने के बाद से राजनैतिक हल्कों खास कर भाजपा में उथल-पुथल सी मची हुई है। इस पत्र में उमा भारती ने प्रदेश के 19 विधानसभा सीटों पर सिंगल-सिंगल नाम बताए है। इसमें उन्होंने निवाड़ी विधानसभा से वर्तमान विधायक अनिल जैन की जगह निवाड़ी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची का नाम प्रस्तावित किया है। उमा भारती के इस पत्र के बाद से पूरे निवाड़ी जिले के साथ ही टीकमगढ़ में भी इसकी चर्चा की जा रही है। उमा भारती ने अपने पत्र में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले की पांच सीटों में से केवल निवाड़ी जिले में अपनी पसंद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को बताई है। उमा भारती ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे पत्र में सीहोर प्रॉपर से सन्नी महाराज, सागर की देवरी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर से बाबा पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पौहरी से नरेंद्र बिरथरे, भोपाल दक्षित-पश्चिम से शैलेंद्र शर्मा, सिलवानी से भगवान सिंह लोधी, खरगौर कसरावद से वीरेंद्र पाटीदार, बहौरीबंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर मध्य से शरद अग्रवाल, भिंड मैहगांव से देवेंद्र सिंह नरवरिया, सतना से ममता पाण्डेय, इछावर से अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, गंज बासौदा से हरि सिंह कक्का , लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बड़ नगर से संजय पटेल, बैतूल प्रॉपर से योगी खंडेलवार एवं डिण्डौरी से दुलीचंद्र उरैती के नाम प्रस्तावित किए है। इन नामों के बाद उमा भारती ने कुछ और नाम अगली सूची में भेजने की बात कही है।