Featured

उमा ने 19 सीटों पर मांगे समर्थकों को टिकट

कुछ रखते दीदी से इत्तफाक, कुछ छोड़ सकते भाजपा का साथ!

भोपाल । जब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामों के चयन को लेकर भाजपा के रणनीतिकार माथापच्ची में जुटे हुए हैं, पार्टी की फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने 19 समर्थकों को टिकट देने की मांग उठाकर भले ही नया बखेड़ा कर दिया हो। लेकिन जिन समर्थकों के लिए उमा ने टिकट मांगें हैं, उनमें से कुछ अपने नेता के टिकट के प्रस्ताव से इत्तफाक रखते हैं। जबकि कुछ टिकट नहीं मिलने पर भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

उमा ने समर्थक प्रत्याशियों के नामों की सूची भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौंपने के साथ मीडिया में वायरल की है। उमा ने एक तरह से अपने समर्थक प्रत्याशी नामों की सूची के जरिए उन नेताओं को भी मैसेज दे दिया है, जो उन्हें मप्र की पालिटिक्स से बाहर करने में जुगत में लगे हुए हैं। उमा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे पत्र में अपने समर्थकों को 19 सीटों पर टिकट मांगने के साथ ही कहा है कि, कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी। अब यह अलग सवाल है कि पार्टी हाईकमान उमा समर्थितों को टिकट देती है या नहीं, लेकिन उमा के तेवरों ने पार्टी के रणनीतिकारों के समक्ष फिलहाल मुश्किल तो खड़ी कर ही दी है। हालांकि, अपने जिन समर्थक नेताओं के लिए उमा ने पार्टी से टिकट मांगे हैं, उनमें से उमा समर्थक एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि, यह दीदी का प्रेम है कि, उन्हें टिकट मिलना चाहिए। लेकिन पार्टी हाईकमान हमारे लिए जो तय करेगा, हमें शिरोधार्य होगा। फिलहाल तो यह समय एकजुटता और सामूहिकता के साथ पार्टी के लिए काम करने का है। उमा भारती ने प्रदेश की जिन 19 विधानसभा सीटों पर अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं, उनमें सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पोहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से ठा. भगवानसिंह लोधी,कसरावद (खरगोन) से वीरेन्द्र पाटीदार, बहोरीबंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, मेहगांव (भिंड) से देवेन्द्रसिंह नरवरिया, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से डॉ. अजयसिंह पटेल, सांची (रायसेन) से मुदित शेजवार, गंजबसौदा (विदिशा) से हरिसिंह कक्काजी, लहार (ग्वालियर) से रसाल सिंह, बड़नगर (उज्जैन) से संजय पटेल (चीकली

वाले), बैतूल शहर से योगी खण्डेलवाल और डिंडोरी से दुलीचंद उरैती के नाम शामिल हैं।

-19 में से कुछ छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ

सूत्रों का कहना है कि, उमा भारती ने अपने जिन 19 समर्थकों के लिए टिकट मांगें हैं, उनमें से आधा दर्जन नेता ऐसे हैं, जो टिकट नहीं मिलने पर भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। बताते हैं कि ये नेता लगातार कांग्रेस के सम्पर्क में हैं।

-भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द

भाजपा हाईकमान ने हाल ही में पहली सूची जारी कर प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी अगले दो-तीन दिन में 65 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है।

-उमा जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाए जाने नाराज़

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को चित्रकूट में ‘जन-आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। उमा भारती को भाजपा ने ‘जन-आशीर्वाद यात्रा’ के कार्यक्रम में नहीं बुलाया, तो इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। उमा ने कहा है कि मुझे ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में भाजपा ने निमंत्रण देने की औपचारिकता भी नहीं निभाई। हो सकता है कि वे घबरा गए हों कि, अगर मैं वहां रहूंगी तो पूरी जनता का ध्यान मुझ पर होगा। इसके उमा ने कहा कि मुझे तो डर है कि सरकार बनने के बाद मुझे पूछेंगे या नहीं। उन्होंने पार्टी नेताओं को याद भी दिलाया कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में सरकार बनाने में मदद की, तो उन्होंने भी 2003 में प्रदेश में बड़ी बहुमत वाली सरकार बनवाई थी।

Related Articles

Back to top button