Tylee and Nick Waters : शादी के तीन साल बाद पता चला भाई से हो गई शादी, सदमे में पत्नी

Tylee and Nick Waters find out they are brother and sister after 3 years of marriage । एक जोड़े को शादी के तीन साल बाद पता चला कि वो दोनों भाई-बहिन हैं। हालांकि उनकी जिंदगी आराम से गुजर रही थी, लेकिन इस राज के खुलते ही पत्नी सदमें आ गई है। अब लेकिन वह अपने पति को छोड़ने को तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक यह कहानी उताह के रहने वाले टाइली और निक वॉटर्स की है, जो अपनी ज़िंदगी से जुड़े हुए वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने इस बार अपने फैंस को जो बताया, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। कपल का कहना है कि उन्हें अपनी शादी के 3 साल बाद पता चला कि वो दरअसल आपस में भाई-बहन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइली और निक वॉटर्स 3 साल से शादीशुदा हैं और उनकी लाइफ काफी अच्छी चल रही है। हालांकि उन्हें इसी बीच पता चला है कि वो दोनों आपस में कज़ंस हैं। अपने भाई-बहन होने की बात पर कपल का कहना है कि वे चाहते थे कि ये बात सच नहीं हो और ये एक मज़ाक हो लेकिन ऐसा नहीं है।
पत्नी ने ये भी बताया कि सच जानकर भी वो अपने पति को सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ेगी कि वो उसका भाई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 5.7 मिलियन यानि 57 लाख लोग देख चुके हैं और उन्होंने हज़ारों कमेंट्स भी किए हैं। हालांकि डीएनए टेस्ट के बाद लोगों के सालों के रिश्ते का डरावना सच सामने आते सुना और पढ़ा है, लेकिन टाइली और निक ने ये नहीं बताया है कि उन्हें ये सच कैसे पता चला। लेकिन लोगों ने इस पर अपनी भरपूर प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने कहा है कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है तो कई लोगों ने अपनी कहानियां भी बताईं और कहा कि वे भी ऐसी सच्चाई से दो-चार हो चुके हैं।