ऑल इण्डिया गार्ड कौंसिल का दो दिवसीय अधिवेशन 24 सितंबर से
भोपाल । ऑल इण्डिया गार्ड कौंसिल (भारतीय रेल के ट्रेन मैनेजरों की रजिस्टर्ड ट्रैड यूनियन), का द्वि वार्षिक डेलीगेट्स अधिवेशन 24-25 सेप्टम्वर 2023 को भोपाल के रीगल ग्रैंड होटल में होने जा रहा है । अधिवेशन के मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग रहेंगे इसके अलावा राष्ट्रीय और राज्य ट्रेड यूनियन नेता भाग लेंगे। सम्मेलन में भारतीय रेलवे के सभी 16 जोनल रेलवे से लगभग 700 प्रतिनिधि भाग लेंगें ।
ऑल इण्डिया गार्ड कौंसिल के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि अधिवेशन में हम निजीकरण को रोकने, पुरानी पेंशन को बहाल करने, 18 माह का रुके हुए डी.ए.को बहाल करने, सुरक्षित और समयबद्ध ट्रेन परिचालन को बहाल करने, ट्रेन प्रबंधक के बिना माल गाड़ियों को चलाने पर रोक लगाने, लंबे समय तक ड्यूटी बंद करने, रिक्तियों को भरने और बढ़े हुए यातायात के लिए नए पद बनाने एवं वेतन विसंगतियाँ, इत्यादि पर चर्चा करेंगे ।