भोपाल । शहर के टीटी नगर थाना इलाके में रविवार सुबह तड़के तेज रफ्तार कार ने पार्टी से लौट रहे बाइक सवार बाउंसर को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। युवक को टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगो की मदद से घायल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय रोहित सारवार का परिवार मूल रुप से कालापीपल शाजापुर का रहने वाला है, उसके पिता वहीं रहकर खेती-किसानी करते हैं। बीते करीब आठ सालो से रोहित अपने दो अन्य भाईयो के साथ विकास नगर गोविंदपुरा में रहते हुए निजी ईवेंट्स कंपनी में बाउंसर की नौकरी करता था। शनिवार रात उसके दोस्तों ने मिलकर एक फार्म हाउस पर पार्टी रखी थी। रोहित भी पार्टी में शामिल होने गया था, जहॉ से अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे वह अपनी बाइक से वापसा घर लौट रहा था। बताया गया है कि जैसै ही रोहित लिंक रोड पर स्थित तरुण पुष्कर के सामने पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक रुका नहीं बल्कि कार को रोहित की बाइक पर चढ़ाते हुए तेज स्पीड से कार की चपेट में आकर रोहित उसमें फंसकर थोड़ी दूरी तक घिसटता हुआ गया। वहॉ से गुजर रहे अन्य लोगो ने उसे इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाईयो को हादसे की सूचना देते हुए मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जानलेवा हादसा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस फरार कार चालक की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।