Featured

टीटी नगर पुलिस ने संवेदनशील इलाक़ों में किया फ्लैग मार्च

<br /> टीटी नगर पुलिस ने संवेदनशील इलाक़ों में किया फ्लैग मार्च<br />


भोपाल ।  विधान सभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों  के निर्देशन में थाना टीटी नगर भोपाल पुलिस  व कंट्रोल रूम से आई एसएसबी 723 बी 32 वाहिनी के 45 अधिकारी / कर्मचारियों  के साथ फ्लैग मार्च थाना टीटी नगर से रवाना होकर रंग महल चौराहा से पलाश तिराहा से बाणगंगा से झरनेश्वर मंदिर से 12 दफ्तर से जवाहर चौक से कटसी सुनहरी बाग से माता मंदिर से हर्षवर्धन नगर से पत्रकार कालोनी से पंचशील कलारी से जय भीम नगर से अर्जुन नगर से चक्की चौराहा से शिव नगर कालोनी होते हुये वापस थाना टीटी नगर आये उक्त फ्लैग मार्च के दौरान झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गुण्डा बदमाशों पर दबाब वनाने के लिये थाना क्षैत्र के संपूर्ण मतदान केन्दो के आस पास भारी बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया ।
               



Related Articles

Back to top button