Uncategorized

कांवड़ियों से भरा ट्रक ‎डिवाइडर से टकराया, 4 की मौत 15 घायल

दूसरी घटना ह‎‎रिद्वार के करखल में हुई, जहां कांवड़ियों से भरे मिनी ट्रक ने तीन को कुचला नई दिल्‍ली । यूपी में ‎इन ‎दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है, वहीं जगह-जगह दुर्घटनाएं होने की खबरें भी आ रही हैं। बीती रात दो अलाग-अलग दुर्घटनाओं में 9 लोग अपनी जान गंवा बैठे वहीं, 15 से अ‎धिक घायल बताए जा रहे हैं। पहली घटना जीटी करनाल हाइवे, एनएच-4 की है, जहां देर रात बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया। फिर दूसरे साइड चला गया। उधर से कांवड़ियों को लेकर आ रहे ट्रक से सीधी टक्‍कर हुई। ‎जिसमें 4 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, ट्रक में 20-23 कांवड़ यात्री सवार थे। कुल 15 लोग घायल हुए हैं और 4 की मौत हो गई। बाकी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। एक अन्य घटना देवनगरी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में हुई, जहां शंकराचार्य चौक के पास बुधवार को कांवड़ियों से भरे एक मिनी ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।

हादसे में तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जीटी करनाल हाइवे, एनएच-4 की घटना में पुलिस ने अलीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा इतना भयानक था ‎कि ट्रक बुरी तहर से पिचक गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची है। वहां पर घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि अचानक ट्रक का बैलेंस बिगड़ा कैसे। क्‍या ड्राइवर की चूक थी या कोई तकनीकी खामी? आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है। वहीं हरिद्वार में कनखल क्षेत्र में हुए हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि घटना के समय मृतक व्यक्ति हरिद्वार से बिजनौर जा रहे थे।

दिल्ली की और जा रहे कांवड़ियों के मिनी ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उन पर सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान बिजनौर के फीना गांव के रहने वाले रोहित कुमार (30), मुरादाबाद के नगला छजलेट निवासी नॉनी उर्फ पुष्पेंद्र (30) और एक साल की बच्ची माही के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल पूजा को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों बाइक सवार हरिद्वार सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने कांवड़ियों के वाहन को कब्‍जे में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button