Uncategorized
भोपाल के 28 थाना प्रभारी के हुए स्थानांतरण
Bhopal police Transfar news : राजधानी भोपाल में शुक्रवार को देर रात्रि में थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए गए। जिले के अधिकतर थाना प्रभारी अन्य जिलों से स्थांतरित होकर आए उन्हें नवीन पदस्थापना दी गई है। साथ ही कुछ के थाना क्षेत्र बदले गये के सभी 28 थाना प्रभारियों की सूची देखे की कौन कहां पदस्थ किया हैं।
