
Bhopal police Transfar: सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने उप निरीक्षकों यानि SI के तबादलों की सूची जारी की है।तबादला सूची में 49 उप निरीक्षकों के नाम उप निरीक्षकों की तीन अलग अलग तबादला सूची सोमवार शाम जरी की गई जिसमें पीएचक्यू ने 49 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है । सभी तबादले अधिकारियों के स्वयं के व्यय पर किये गए हैं।

