प्रशिक्षित मालियों ने प्रांत व्यापी विशाल आक्रोश रैली निकाली, सौंपा ज्ञापन

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच से संबंध प्रशिक्षित माली संघर्ष समिति के सदस्यों ने आंदोलन के दूसरे दिन अंबेडकर मैदान तुलसी नगर से प्रांत व्यापी विशाल आक्रोश रैली निकाली रैली अंबेडकर मैदान से सेकेंड स्टाफ तुलसी नगर 74 बांगला लिंक रोड नंबर एक नानके पेट्रोल पंप न्यू मार्केट तक निकाली गई वहां रैली को प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया रैली में प्रशिक्षित माली राज्य सरकार होश में आओ होश में आकर बात करो माली पद पर नियुक्ति देना होगी उद्यानिकी की नौकरशाही की तानाशाही नहीं चलेगी के जोरदार गगन भेदी नारे लगा रहे थे वहां से पुलिस प्रशासन ने प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री निवास ले गए वहां मुख्यमंत्री को एक सूत्रीय प्रशिक्षित एवं परीक्षा उत्तीर्ण मालियों को उद्यान की विभाग में माली पद पर नियुक्ति देने की मांग का ज्ञापन सोपा रैली का नेतृत्व प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने किया प्रांत व्यापी आक्रोश रैली में वीर सिंह कुशवाहा ग्वालियर अनिल पेजवाल शाजापुर अवधेश शर्मा देवास प्यारेलाल राठौर शहडोल शुभम यादव गुना विजय द्विवेदी सतना रंजीत यादव इंदौर कपिल मसारकर भोपाल रंजीत पाल सीहोर अनीता ठाकुर भोपाल वर्षा कहार ग्वालियर शारदा भूरिया झाबुआ आदि प्रशिक्षित मालियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि राज्य सरकार उद्यान की विभाग के कुशल दैनिक श्रमिक मालियों को
प्रशिक्षण एवं परीक्षा आयोजित करवाने के बाद भी प्रशिक्षित मालियों को उद्यानिकी विभाग में माली के पद पर पिछले डेढ़ वर्ष से नियुक्ति नहीं दे रही है जबकि उद्यानिकी विभाग में वर्षों से सैकड़ो पर माली के रिक्त हैं प्रशिक्षण एवं परीक्षा उद्यानिकी विभाग ने विधिवत विज्ञापन प्रकाशित करके आयोजित करी थी लेकिन फिर भी उद्यानिकी विभाग के अधिकारी नियुक्ति देने में आनाकानी कर रहे हैं जिस कारण प्रशिक्षित माली दर-दर की ठोकर खा रहे हैं सरकार से बार-बार गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार मांग को संज्ञान में नहीं ले रही है प्रदेश भर के प्रशिक्षित मालियों में आक्रोश व्याप्त है प्रशिक्षण प्राप्त एवं परीक्षा उत्तीर्ण मालियों ने दो दिवसीय आंदोलन करके धरना देकर आक्रोश रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्रशिक्षित। मालियों ने अपने असंतोष का इजहार सरकार के सामने किया है यदि अभी भी सरकार नहीं चेती तो प्रशिक्षित माली अगले चरण में 25 सितंबर 2023 से उग्र अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे सरकार को ईद का जवाब पत्थर से देंगे मालियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि एक माह में मांगों को मंजूर कर नियुक्ति देने के आदेश जारी कर नहीं तो प्रशिक्षित माली प्रदेश भर भोपाल आकर डेरा डाल लेंगे और अपने नियुक्ति के अधिकार को लेकर ही आंदोलन को विराम देंगे।