प्रदूषण मुक्त स्वच्छ भोपाल मैं अपने योगदान के लिए लिया संकल्प
भोपाल । शहर के अनेकों परिवार सीहोर रोड स्थित गार्डन में एकत्रित हुए और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जश्ने आजादी की खुशियां उत्साह के साथ मनाई बच्चों युवाओं के साथ बुजुर्ग भी हाथों में तिरंगा थामे देश भक्ति के तराने गा रहे थे राजधानी वस्त्र व्यवसाई संघ के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाइयां दी संघ के मंत्री राजेश गर्ग ने बताया सभी लोगों ने पर्यावरण के संरक्षण के साथ प्रदूषण मुक्त स्वच्छ भोपाल मैं अपना योगदान देने का संकल्प लिया और सभी को उपहार में ओषधिय पौधों का वितरण किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से घरों में सेवा का काम कर रही कामकाजी महिलाओं के एक-एक निराश्रित परिवार के सहयोग की बात भी कही छोटे-छोटे बच्चों के साथ सभी लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपनी समाज और देश के प्रति उत्तरदायित्व निभाने के लिए अपना एक-एक संकल्प दोहराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महापौर आलोक शर्मा श्याम बाबू अग्रवाल गौरव जैन सृष्टि नरेंद्र वंदना सुमित गर्ग सतीश सत्यम अशोक जैन राजेश सिंघल राजेश जैन रुपेश गर्ग वीरेंद्र जैन विट्ठल सहाड़ा मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेता सृष्टि,सोनल और रूपल द्वारा किया गया।
