कल भोपाल में डेढ़ लाख अनियमित कर्मचारी आंदोलन करेंगे
भोपाल। प्रदेश भर के डेढ़ लाख अनियमित कर्मचारी कल भोपाल के अंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर में अपनी नियमित कारण, सातवें वेतनमान का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति ,10 लख रुपए ग्रेजुएट भुगतान एवं मृत्यु होने पर 10 लख रुपए का आर्थिक अनुदान, 2007 से 2022 तक नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी के रूप में भी विनियमित करने, अंशकालीन कर्मचारी एवं वन सुरक्षा श्रमिकों को कलेक्टर दर का वेतन भुगतान करने , मानदेय प्राप्त पंप ऑपरेटर को 8000 के स्थान पर 16000 मानदेय भुगतान करने, पेंशन लाभ ,बीमा एवं पीएफ सुविधा,अवकाश सुविधा ,मेडिकल सुविधा आदि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आर पार का महा आंदोलन करेंगे तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कल के महा आंदोलन में प्रदेश के कोने-कोने से अनियमित संवर्ग के स्थाई कर्मी ,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ,अंशकालीन कर्मचारी, वन सुरक्षा श्रमिक ,पीडीएस कर्मचारी ,पंचायत चौकीदार, मानदेय प्राप्त पंप ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, माली कर्मचारी , रसोईया आदि प्रदेश भर से सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकाल आंदोलन में भोपाल आ रहे हैं आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल होंगी मोहन आंदोलन में पहले चरण में प्रातः 11 बजे से धरना प्रारंभ किया जाएगा तथा 1:30 बजे महा रैली निकली जाएगी ।