CM की शव यात्रा को टीआई ने जलने से रोका

कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने निकाली थी विरोध रैली
छिंदवाड़ा । पटवारी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर शुक्रवार को जिला बेरोजगार उन्मूलन प्रकोष्ठ कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शव यात्रा निकाल कर प्रदेश सरकार का विरोध किया गया। बेरोजगार प्रकोष्ठ के युवा स्थानीय फव्वारा चौक से शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले थे। इस बीच कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत युवको को समझाइश देते नज़र आए। सब्जी मंडी के पास जब कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री की शव यात्रा में आग लगाई तो कोतवाली टीआई ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल सड़क से पुतले को जलती आग के बीच ग्राउंड में लाकर बुझाया। इसके बाद बेरोजगार प्रकोष्ठ कलेक्ट्रेट पहुंचा।जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पटवारी परीक्षा में हुई धांधली के कारण परीक्षा रद्द कर दोबारा फिर परीक्षा करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर बेरोजगार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम साहू, वेदांत दुबे सहित अन्य कांग्रेसी युवा मौजूद थे।