Uncategorized

TI साहब का विदाई समारोह, जनता ने घोड़े पर बैठाया, स्टाफ ने लगाये ठुमके

Gwalior : मामला ग्वालियर जिले का है, पिछले दिनों आई तबादला सूची में ग्वालियर जिले के अन्य अधिकारियों के साथ सिरोल थाने के टी आई गजेन्द्र धाकड़ क अभी ट्रांसफर आदेश आया उन्हें छतरपुर ट्रांसफर किया गया है, उनके ट्रांसफर से उनके थाने का स्टाफ तो छोड़िये क्षेत्र की जनता भी थोड़ी मायूस हो गई लेकिन इन सबने अपनी भावनाओं को काबू करते हुए टी आई धाकड़ को अलग तरह से विदा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

टी ई  गजेन्द्र धाकड़ के प्रशंसक और थाना स्टाफ ने अपने साहब की विदाई को अनोखा बनाते हुए उन्हें घोड़े पर बिठाकर फूल मालाओं से लादकर विदा किया, टी आई साहब के घोड़े के आगे सभी लोग डीजे की धुन पर नाचते जा रहे थे, जिसने भी ये द्रश्य देखा वो वहीँ रुक गया।
टी आई गजेन्द्र धाकड़ की विदाई ये बता रही है कि उन्होंने अपने थाना क्षेत्र में किस तरह जनता के बीच विश्वास कायम किया, पुलिस की छवि को सुधारा , विदाई के इस अनौखे अंदाज का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टी आई साहब भी जनता का प्यार देखकर बहुत खुश हा इऔर सभी को धन्यवाद दे रहे हैं

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button