Featured

60 किलोमीटर दंडवत करते हुए भोपाल पहुंचे तीन युवा

गांव में विकास कार्य की लाए अर्जी

भोपाल । आज तक आपने भक्तों को भगवान के सामने दंडवत होते हुए देखा होगा। लेकिन कभी किसी को विकास कार्य की अर्जी दंडवत होकर देते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन ऐसे ही तीन युवा अपने गांव में विकास कार्य की अर्जी लेकर विदिशा से बुधवार करीब 60 किलोमीटर दंडवत होते हुए भोपाल पहुंचे। ये तीनों युवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर अपने गांव में विकास कार्य की गुहार लगाना चाहते हैं। उनका कहना था कि उनके गांव में विकास कार्य नहीं हुए हैं। अल्प वर्षा के कारण धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बिजली पानी रोड और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी उनके गांव जूझ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, इनके एक युवा आरोन तहसील जिला गुना ग्राम सुल्तानपुर और दूसरा गांव अमरपुरा का रहने वाला है। इनका नाम चंचल, पवन और धनपाल यादव है। तीनों 11 दिन पहले अपने घर से भोपाल की इस यात्रा पर निकले थे। राजधानी की सडक़ पर तीनों युवाओं का दंडवत होना चर्चा का विषय बन गया था। हर कोई उन्हे इस पिंड भरते देख हैरान था।

हाथ में थामे हैं तिरंगा

युवक हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे हैं। इनमें से एक युवक पवन यादव ने बताया कि हम तीनों 8 सितंबर से इस यात्रा पर निकले हैं। दंडवत होते हुए सीएम हाउस जा रहे हैं। मामा से मिलकर उन्हें गांव की समस्या से अवगत कराना चाहते हैं। हम इतने दिनों से यात्रा कर रहे हैं लेकिन अभी तक हमारा संदेश मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचा है। युवक ने आगे बताया कि हम यह यात्रा अपने खर्चे पर कर रहे थे और अब हमारा पूरा पैसा भी खर्च हो गया है।

Related Articles

Back to top button