Madhya Pradesh

बाबूलाल गोर महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव संपन्न, प्राचार्य ने किये विजेताओं को पुरस्कार वितरित

भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में तीन दिवसीय युवा उत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। युवा उत्सव कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर अनुराधा दुबे ने बताया कि 14 सितंबर से 3 दिवसीय युवा उत्सव का आज समापन हुआ। महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों ने अपनी सक्रियता सहभागिता युवा उत्सव की सार्थकता सिद्ध की। युवाओं की साहित्य और कलात्मक प्रतिभा के लिए छात्राओं के द्वारा वक्रता, बाद विवाद, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चडकर भाग लिया। विजेता छात्र छात्राओं प्राचार्य डॉक्टर संजय जैन ने प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मिता बादल ने किया। इस अवसर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर आर के खजवानीया युवा उत्सव समिति के सदस्य डॉ अर्चना शर्मा, डॉ सुषमा जादौन, चित्रा खरे, सी एस धाकड़, जन भागीदारी सदस्य तेज सिंह ठाकुर, अंशुल प्रताप सिंह यादव, करतार सिंह नगर, प्रोफेसर गण एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button