नगर निगम के कचरा वाहन से शराब तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhopal BMC news : गांधी नगर पुलिस ने ऐसे आरोपियो को दबोचा है, जो नगर निगम के कचरा वाहन से शराब तस्करी कर रहे थे। आरोपियो के पास से पुलिस ने हजारो रुपये कीमत की शराब जप्त की है। थाना पुलिस ने बताया की शनिवार को थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो सदिंग्ध युवक नगर निगम के पीले रंग के कचरा वाहन नंबर एमपी-04-डीबी-1316 अवैध रूप से शराब लेकर गांधी नगर मार्केट की तरफ जा रहे है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कचरा वाहन को घेरांबदी कर पकड़ा। वाहन में बैठा एक युवक पुलिस को देखकर भाग गया जबकि दो युवको को पुलिस ने पकड़ लिया। कचरा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे दो काले और सफेद रंग के बडे बैग सहित एक बोरी में देशी शराब रखी मिली। चैक करने पर उसमें 39 हजार कीमत के देशी शराब के 435 क्वार्टर बरामद हुए। पकड़े गये आरोपियो की पहचान दीपक चोटेले पिता किशोरीलाल चोटेले (22) और भारत जाटव पिता मुकेश जाटव (20) दोनों निवासी मल्टी इन्द्रा नगर मछली मार्केट बैरागढ के रुप में हुई है। वहीं उनके फरार साथी का नाम बबला निवासी गांधी नगर बताया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे यह जानने में जुटी है, कि वह आरोपी बीते कितने समय से इस तरह से तस्करी कर रहे है, और पकड़ी गई शराब कहॉ से लेकर आ