शिक्षक दिवस पर महापंचायत की मांग को लेकर जुटेंगे हजारों प्रेरक शिक्षक

भोपाल। आज सोमवार को आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि संघ के बैनर तले म.प्र. 24हजार साक्षरता संविदा प्रेरकों की सेवा बहाली हेतु महापंचायत बुलाई जाने के लिए 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर नीलम पार्क भोपाल में आयोजित भाजपा समर्पित प्रेरक सभा में सभी जिले से हजारों साक्षरता संविदा प्रेरक शिक्षक शामिल होंगे एवं अपनी बहाली के लिए गुहार लगाएंगे। कार्यक्रम के संबध में संघ के प्रदेश संरक्षक राजू जाट सिरोही, प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव कैलाश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बालाराम चौहान ने शिक्षा मंत्री जी के निज निवास पर पहुंच कर शिक्षा मंत्री के निज सचिव को आमंत्रण पत्र दिया, मंत्रालय पहुंच कर मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री सहलाकर शिव चौबे, कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा आमंत्रण पत्र दिया गया। संरक्षक राजू सिरोही ने निवेदन की आप कार्यक्रम आकर प्रेरकों की पीड़ा का मांग पत्र लीजिए। इस पर शिव चौबे, रमेश चंद्र शर्मा, दर्शन सिंह चौधरी ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी, श्री शर्मा ने कहा चौबे जी ने कहा कि शिवराज सरकार में सब को दिया जा रहा है आप को भी दिया जाएगा।आप विश्वास बनाए रखे।