EntertainmentWorld

ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस मारना चाहती हैं Kangana Ranaut को थप्पड़

Nausheen Shah Wants Slap Kangana Ranaut: पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की आलोचना करते हुए कहा कि उनके मन में दूसरों के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं है। अपने गुस्से को जाहिर करते हुए उन्होंने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने की बात कही है। एक्ट्रेस नौशीन ने मोमीन साकिब के चैट शो ‘हद कर दी विद मोमिन साकिब’ पहुंची।


शो में जब नौशीन से पुछा गया कि, क्या बॉलीवुड में कोई एक्टर है जिससे वह मिलना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कंगना का नाम लिया और कहा कि वह उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हैं।

करियर पर ध्यान देने की दी सलाह
उन्होंने कहा, “जिस तरह से वह मेरे देश के बारे में बकवास कहती है, जिस तरह से वह पाकिस्तानी सेना के बारे में बहुत बकवास कहती है, मैं उसके साहस को सलाम करती हूं। उसे कोई ज्ञान नहीं है लेकिन वह देश के बारे में बात करती है, वह भी किसी और के देश के बारे में। फोकस” अपने देश पर, अपने अभिनय, अपने निर्देशन पर ध्यान केंद्रित करें… अपने विवादों और पूर्व-प्रेमियों और न जाने क्या-क्या पर ध्यान दें।”

कंगना को कहा ‘अतिवादी’
नौशीन ने अपनी बात को आगे कंटिन्यू करते हुए कहा-  ‘कंगना के पास नॉलेज की कमी है, आपको कैसे पता कि पाकिस्तान में लोगों के साथ दुर्व्यवहार होता है? आप पाकिस्तानी सेना के बारे में कैसे जानते हैं? आप हमारी एजेंसियों के बारे में कैसे जानते हैं? हम खुद नहीं जानते, एजेंसियां हमारे देश में हैं, सेना हमारी है देश के, वे ये बातें हमारे साथ साझा नहीं करते हैं। वे रहस्य हैं, है ना?’ हालांकि नौशीन ने कंगना की एक्टिंग की प्रशंसा की लेकिन उन्हें ‘अतिवादी’ भी कह दिया।

(Nausheen Shah Wants Slap Kangana Ranaut)
बताते चलें कि कंगना रनौत पी वासु के निर्देशन में बनी फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो फिल्म तेजस और इमरजेंसी भी दिखने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button