Uncategorized

पूर्व कलेक्टर के घर चोरों का धावा, घर के सदस्यों को बंधक बना लूट ले गए लाखों के जेवरात और नकदी

इन्दौर । कनाडिया थाना क्षेत्र के संपत हिल्स में पूर्व कलेक्टर और रिटायर आईएएस अधिकारी के घर बीती रात 4 नकाबपोश बदमाशों में धावा बोल पूरे परिवार को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर में रखे हुए जेवर और रुपए लेकर फरार हो गए। हालांकि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  बुरहानपुर की पूर्व कलेक्टर और लोकसेवा आयोग की पूर्व सचिव रही रेणू पंत के घर पर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्चिंग की। पुलिस के मुताबिक, वारदात में चड्डी बनियान गिरोह का हाथ हो सकता है हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, क्योंकि सभी बरमूडा में थे। फिलहाल फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है। 

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गैस कटर से किचन की ग्रिल काटी और ग्रिल काटने के बाद घर के अंदर दाखिल हुए। जहां पूरे घर की रेकी करने के बाद वे एक कमरे में पहुंचे इसके बाद एक-एक कर घर के सभी लोगों को बंधक बनाया और फिर लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। एफएसएल टीम ने दरवाजे-खिड़की से बदमाशों के फिंगर प्रिंट लिए है। वहीं पुलिस आसपास लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button