भोपाल। शहर के रातीबड़ थाना इलाके में बैखौफ बदमाशों ने खुदागंज केरवा रोड स्थित संतोष फार्म हाउस को अपना निशाना बनाते हुए हजारो का सामान समेट लिया। फार्म हाउस के जिस हिस्से में चोरी हुई है, उसे फिलहाल एक एमआर ने किराये पर ले रखा है। पुलिस के अनुसार फरियादी आशीष जैन ने लिखित शिकातय करते हुए बताया कि वह मूल रुप से सागर जिले का रहने वाला और एमआर है, फिलहाल वह अपने परिवार के साथ संतोष फार्म हाउस में किराए से रहते हैं। बताया गया है कि कि यह फार्म हाउस पूर्व पुलिस अधिकारी एमपी तिवारी का है, तिवारी का निधन हो चुका है। उनकी पत्नि ने फार्म हाउस का एक हिस्सा फरियादी को किराए पर दे रखा है। दीपावली त्यौहार परिवार के साथ मनाने के लिये आशीष अपने परिवार को साथ लेकर शहर से बाहर गये हुए थे। बीते दिन जब वह वापस लौटे मो उन्हे कमरे के दरवाजे का कुन्दा टूटा हुआ नजर आया। अंदर जाकर देखने पर अलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ मिला और लॉकर भी टूटे हुए थे। चोर यहॉ से हजारो की नगदी, दो अंगूठियां, पायल सहित करीब 60 हजार का सामान समेट कर चंपत हो गए। घटना 11 से 17 नवंबर के बीच की बताई गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
दो लापता स्टूडेंट्स के क्षत-विक्षत शवों की तस्वीरें आईं सामने, तलाश जारी
September 27, 2023
करवा चौथ के मौके पर चुनें फैबइंडिया का ‘स्वर्णिम’ कलेक्शन
October 20, 2023
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में 9 विकेट से हराकर अपने विजय अभियान का आगाज किया
October 6, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया एमसीयू के रीवा परिसर का लोकार्पण
September 21, 2023
Check Also
Close
-
सनकी युवक ने की अंधाधुंध फायरिंग 22 की मौत,60 घायलOctober 27, 2023