Featured

कचरा जलाने पर होगा जुर्माना

इंदौर । इंदौर में यदि कोई व्यक्ति कचरा जलाएगा तो उसका चालान बनाकर जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। इस समय इंदौर में प्रदूषण भी बढ़ गया है। दीपावली के त्यौहार के मौके पर आतिशबाजी के कारण भी प्रदूषण बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में यदि कचरा जलाया तो उस प्रदूषण और ज्यादा बढ़ जाएगा। इंदौर को एयर क्वालिटी इंडेक्स में बेहतर स्थिति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इंदौर नगर निगम के द्वारा अपने स्वच्छता के पैमाने को बनाए रखने के लिए शहर में कहीं भी कचरा नहीं जले यह तय किया गया है। अब दीपावली के त्यौहार की बेला में नगर निगम के सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में अथवा शहर में कहीं भी कचरा जलता हुआ नहीं मिलना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति कचरा जलता है तो उस पर बड़ा फाइन लगाया जाए।

Related Articles

Back to top button