Featured

युवक ने पहले घर में आग लगाई, फिर फांसी लगा ली

भोपाल । नये शहर के कोलार थाना इलाके में रहने वलो एक युवक ने अपनी मां से झगड़े के बाद पहले तो अपने घर में आग लगाई और इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक युवक नशे का आदि था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने दमकल की मदद से मकान मं लगी आग पर काबू पाया इसके बाद अंदर जाने पर युवक का शव फंदे पर लटका नजर आया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दानिशकुंज इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय शुभम पांडे के घर में केवल उसकी मां थी। मॉ के साथ रह रहे शुभम को नशा करने की लत थी, और नशे की आलत में वह अक्सर छोटी-मोटी बातो पर मां से विवाद करता रहता था। बीते दिन सुबह के समय से ही शुभम ने मां के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। नशे की हालत में जब दोपहर तक जब बेटा विवाद करता रहा तब तंग आकर मॉ शाम के समय पास में रहने वाले रिश्तेदार के घर बैठनै चली गई। इधर मां के जाने के बाद शुभम ने घर के दरवाजे को भीतर से बंद किया और नशे की हालत में घर में आग लगा दी। आस-पड़ोस के लोगो ने घर से लपटें उठती देख पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए खुद ही आग को बुझाने के प्रयास शुरु कर दिये। देखते ही देखते आग तेजी से भड़क गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने दमकल कर्मियो की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक काफी सामान आग की चपेट में आकर बूरी तरह जल चुका था। दमकल कर्मियो के मुताबिक आग की चपेट में आये मकान के किचिन में भरे हुए सिलेंडर रखे थे, यदि सिलेंडर आग की चपेट में आ जाते तो आसपास के घर भी उसकी चपेट में आ सकते थे।

बाद में जैसै-तैसै पुलिस टीम घर के अंदर गई तब वहां पर शुभम का शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।

Related Articles

Back to top button