भोपाल। ईंटखेड़ी थाना इलाके में युवती को घुमाने के बहाने देवास ले जाकर बंधक बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पीड़ीता के दोस्त की गिरफ्तार के प्रयास पुलिस कर रही है। मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वो कॉलेज पढ़ाई पूरी करने के बाद फिलहाल घर पर रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रही है। कॉलेज पढ़ाई के दौरान ही उसकी दोस्ती बीए की पढ़ाई कर रहे गॉव में ही रहने वाले शैलेंद्र दुबे नामक युवक से हो गई थी। जल्दी ही उनके बीच फोन बातचीत और मिलना जुलना भी होने लगा। आरोप है कि बीती 6 जुलाई को शैलेंद्र दुबे पीड़ीता को घुमाने का कहकर देवास ले गया था। वहां ले जाकर उसे एक मकान में बंधक बनाकर उसकी मर्जी के खिलाफ कई बार दुष्कर्म कर डाला। बाद में आरोपी ने उससे कहा कि वो उससे प्रैम करता है, और जल्द ही शादी कर लेगा। उसके वादे पर भरोसा कर युवती चुप रही। इधर बेटी के अचानक गायब हो जाने पर परिवार वालो ने उसकी काफी तलाश करने के साथ ही फोन लगाये लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर वो थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा और उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उससे जल्द शादी करने की बात कही तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़ीता के दबाव डालने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर डाली। इसके बाद युवती वापस अपने घर लौट आई और परिवार वालो को आरोपी की करतूत बताने के साथ ही थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया। अपने बयानो में युवती ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र दुबे ने उसे देवास के एक मकान में बंधक बनाकर रखा हुआ था, और वो किसी से उसे संपर्क भी नहीं करने देता था। वहॉ आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर पुलिस उसकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।
Related Articles
सिडबी और आईपीपीबी ने अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
October 13, 2023
नवीन जिंदल 1 अक्टूबर से जेएसपी के गैर-कार्यकारी निदेशक
September 19, 2023
क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर किया गिरफ्तार
October 16, 2023
Check Also
Close
-
अजय दके साथ फिल्म में काम करेंगे फिरोज खान2 weeks ago