Featured

रिटायर्ड अधिकारी के मकान के चोरों ने चटका दिये ताले

भोपाल । शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित रहने वाले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को बेटी की शादी समारोह के सिलसिले में शहर से बाहर जाना महंगा पड़ गया। इस दौरान चोरो ने घर पर धावा बोलते हुए व्यवहार में आये रकम के लिफाफो, नगदी सहित जेवरात लेकर चंपत हो गये।

पुलिस के अनुसार सहारा परिसर, ईदगाह हिल्स में रहने वाले 66 वर्षीय परवेज खान ने बताया कि वह मंडी बोर्ड से रिटायर्ड हैं। बीते दिनो उन्होनें अपनी बेटी की शादी की है, शादी का कार्यक्रम बीती 31 अक्टूबर को अचारपुरा क्षेत्र के एक शादी हाल में आयोजित किया गया गया था। समारोह के चलते उनका सारा परिवार घर पर ताला लगाकर अचारपुरा गया हुआ था। शादी समारोह संपन्न होने के बाद देर रात जब परिवार वाले वापस घर आये तो उन्हें मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा मिला। अदंर जाकर देखने पर कमरो में रखा सामान बिखरा पड़ा था, साथ ही यहॉ रखी अलमारियो के लाकर भी टूटे हुए नजर आये। मकान में घुसे बदमाशो ने एक अलमारी का लॉकर तोड़ और दूसरी अलमारी को पास रखी चाबी से खोलते हुए शादी में व्यवहार में मिले नगदी से भरे दो लिफाफों से भरे बैग, नगदी, चांदी की चैन, ब्रेसलेट समेत 60 हजार से अधिक का माल समेटकर चंपत हो गये। उस समय शादी के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के चलते वो शिकायत नहीं कर सके थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जॉच के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि वारदात को स्थानीय बदमाशो ने ही अंजाम दिया होगा, जिन्हें फरियादी के घर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी रही होगी।

Related Articles

Back to top button