Uncategorized

महापौर और अध्यक्ष में ठनी,आधे घंटे रुकी कार्यवाही

भोपाल । नगर निगम भोपाल के मुख्यालय परिषद सदन में आज बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रश्न काल के दौरान अध्यक्ष और महापौर में विवाद होने पर आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही रोकी गई। नगर निगम परिषद के बैठक सुबह 11 बजे आरंभ हुई । शुरुआत में ही प्रश्न काल के दौरान विपक्ष ने महापौर मालती राय से सवाल किया था जिसका जवाब महापौर को देना था लेकिन महापौर ने एमआईसी सदस्य मनोज राठौर को कहा जिस पर परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मनोज को रोकते हुए महापौर मालती राय को जवाब देने के लिए बाध्य किया । इसी बात को लेकर अध्यक्ष और महापौर में ठन गई जिसके चले परिषद की बैठक को आधा घंटे के लिए स्थगित किया गया । वहीं नगर निगम भोपाल पर पूर्व में करोड़ रुपए की राशि का जुर्माना किया गया था इस मामले को लेकर विपक्ष के पार्षदों ने प्रश्न किया। जब कोई जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने आसंदी पर प्रदर्शन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button