टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी व मीडिया संयोजक स्वप्निल तिवारी ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभुन्न सिंह तोमर, भाजपा पार्टी की जिला अध्यक्ष अमित नुना, पुष्पेंद्र पाठक,विधायक राकेश गिरी, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव, अनुराग वर्मा, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी व संभाग प्रभारी आशीष तिवारी, अश्विनी चढार जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम प्रभारी अनुराग वर्मा रहे।
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में टीकमगढ़ में जनता के उत्साह को देखकर साफ पता लगता है कि भाजपा पूर्ण बहुमत सरकार बनाने जा रही है, भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाएं, अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंच कर उसे लाभान्वित कर कुशल मंच प्रदान कर रही है, कांग्रेस पार्टी केवल आरोप प्रत्यारोप की पार्टी बनकर रह गई है । भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उत्साह हो रहा है, यह यात्राएं पांच स्थानों से प्रारंभ हो रही है, टीकमगढ़ विधानसभा में जो यात्रा आना है वह पहली यात्रा है जिसका प्रारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा 3 सितंबर को चित्रकूट धाम से प्रारंभ हुआ, जिसमें अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी की उपस्थिति रही। इस यात्रा का समापन निवाड़ी के ओरछा धाम में किया जाना है। जिसमें टीकमगढ़ जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के जिला संयोजक अनुराग वर्मा व सहसंयोजक मनोज देवलिया को बनाया गया है , इस जन आशीर्वाद यात्रा से बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता का सम्मिलित हुआ व जिससे उसका उत्साह बढ़ा है और इस यात्रा का सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचा है, इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सरकार में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा शामिल हुए।बॉक्स20सितम्बर से हुई यात्रा शुरू- उन्होने बताया कि यात्रा जिले में 20 सितंबर को खरगापुर विधानसभा में खड़ीला नामक स्थान से प्रारंभ हुई, जगह-जगह लोगों द्वारा इसका स्वागत- फूल वर्षा की गई, खरगापुर में कनपुर, पटौरी, डारगुवां तिगेला, लखेरी, बुडेरा तिगेला से होते हुए टीकमगढ़ में मड़खेरा मंदिर,बुडेरा, दरगुवां, बड़ागांव धसान, अजनौर ,पठा, टीकमगढ़ से 21 सितंबर को धजरई, पपावनी, बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, चंदेरा , खरों, लिधौरा में भ्रमण करेगी व अलग-अलग स्थानों पर रथ यात्रा व सभा का आयोजन हो रहा है जिसमें आम जनमानस सम्मिलित हुए व दोनों हाथ खोलकर स्वागत किया है। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि भाजपा पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिलों में तैयारियों में दिवस प्रभारी, यात्रा प्रभारी व कार्यक्रम स्थल प्रभारी व्यवस्थाएं देख रहे है और जनता में भी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।