Madhya Pradesh

नवजात को झाड़ियो में फैंका, कुत्ते खा गये दोनो हाथ, मुंह और बांए पैर का पंजा

भोपाल । राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में स्थित अशोक विहार कॉलोनी आनंद नगर में बीती शाम कुछ लोगों के दिल उस सयम कांप गये जब उन्होनें झाड़ियो मे कुत्तो के झुंड को नवजात का शव नौंचते देखा। लोगों ने कुत्तो को भगाते हुए इसकी जानकारी तत्काल डायल-100 को दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे के आसपास डायल-100 को सूचना मिली कि अशोक विहार कॉलोनी आनंद नगर में किसी नवजात बच्ची का शव कुत्तों ने नोच खाया है।

खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की। जॉच में सामने आया कि नवजात बच्ची को अज्ञात ने झाड़ियों में लाकर फेंका था। कुत्तों ने उसके दोनों हाथ, मुंह और बाएं पैर का पंजा खा लिया था। आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर उन्होनें पुलिस को बताया की बच्ची का शव कुत्ते नोचकर खा रहे थे। एक कुत्ता बच्ची को मुंह में दबाए भाग रहा था। लोगों ने कुत्ते जैसै-तैसै नवजात को शव उसके कुत्ते के मुंह से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी थी। मामला कायम कर पुलिस ने बच्ची का शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। जॉच टीम का कहना है, की पोस्टमार्टम के बाद ही यह बात सामने आ सकेगी की नवजात को जिंदा ही फैंका गया है, या फिर उसकी मौत होने के बाद फेंका गया था।

पुलिस का अनुमान है की अज्ञात ने समाज में बदनामी के डर से बच्ची के जन्म की जानकारी छिपाते हुए उसे पैदा होने के बाद ही झाड़ियों में फेंका दिया होगा। आरोपियो की तलाश के लिये पुलिस आसपास रहने वाली प्रसूताओ के साथ ही शहर के अस्पतालो में बच्चो को जन्म देने वाली महिलाओ की जानकारी भी जुटा रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button