जन आशीर्वाद यात्रा’ की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि काम जनता तक नहीं पहुंचे: कमलनाथ
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा है कि आज बीजेपी को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ करके जनता तक जाने की जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि उनके काम जनता तक नहीं पहुंचे। आज से मध्यप्रदेश में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। यात्रा के तहत पूरे प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से गुजरकर सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाएगी।
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि अगर बीजेपी जनता के बीच ‘क्षमाप्रार्थी’ बनकर जाएगी तो आशा है मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दें। लेकिन बीजेपी को वोट रूपी आशीर्वाद जनता फिर भी नहीं देगी। मध्यप्रदेश को पिछले 20 सालों में पीछे धकेलने के बाद क्या अब बीजेपी का अपराध बोध जागा है जो जनता के बीच जा रही है। दो दशकों में तो मध्यप्रदेश इतना शक्तिशाली हो जाना चाहिए था। कि जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणा-पर-घोषणा नहीं करनी पड़ती।
गौरतलब है की मध्यप्रदेश में रविवार से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट से हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भगवान कामतानाथ के दर्शन के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। नड्डा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बहजा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुख्या रूप से मौजूद होंगे।