जनभागीदारी समिति के द्वारा विधायक का किया साल श्रीफल से सम्मान

कालेज परिसर में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने किया वृक्षारोपण,
भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फेल भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णा गौर विधायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ कालेज परिसर में 75 फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया।
महाविद्यालय पहुंचने पर मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा गौर का महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बारे लाल अहिरवार एवं प्राचार्य डॉ संजय जैन ने पुष्प वर्षा कर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर को महामहिम राज्यपाल जी के हाथों से चैंपियंस आफ चेंज मध्यप्रदेश सम्मान मिलने पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति द्वारा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। अध्यक्ष बारे लाल अहिरवार एवं प्राचार्य डॉ संजय जैन ने विधायक का साल श्रीफल पुष्पगुच्छ के साथ तुलसी का पौधा भेट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा गौर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री बाबूलाल गौर जी के नाम से यह महाविद्यालय का नामकरण किया गया है यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गौरव की बात है कि उनकी मूर्ति भी इस महाविद्यालय परिसर में लगाई गई है उनकी पुण्यतिथि पर मूर्ति का लोकार्पण किया जाएगा। मैं विधायक एवं क्षेत्र की जनप्रतिनिधि होने के नाते इस महाविद्यालय के लिए मैं हर संभव मदद करती रहूंगी छात्र छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा इस महाविद्यालय में मिले यह मेरा प्रयास रहेगा। आज महाविद्यालय परिवार ने मुझे सम्मानित किया वृक्षारोपण मेरे हाथों से कराया गया मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा वृक्षारोपण के अवसर पर विधायक कृष्णा गौर का एनएसएस का बैच लगाकर छात्राओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर समता जैन ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष बारे लाल अहिरवार के साथ भाजपा संगठन के पदाधिकारी गण, जनभागीदारी समिति के सदस्य,भेल क्षेत्र के पार्षद गण महाविद्यालय के प्रोफेसर गण, एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गीता जामोद एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।