शराब के लिये रकम न देने पर बदमाश ने युवक को ब्लेड मारी
Bhopal crime news : जहांगीराबाद थाना इलाके में एक बदमाश ने शराब के लिए युवक पर रकम के लिये अड़ीबाजी की। फरियादी ने जब उसे पैसै देने से इंकार किया तब बदमाश ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए गाल पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय इमरान खान ने बताया की वह जिंसी जहांगीराबाद में रहता और प्रायवेट काम करता है। दो दिन पहले शाम करीब चार बजे वह अपने दोस्तों के साथ चौराहे पर खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। उसी समय आमिर नामक बदमाश वहॉ आया और शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए देने की अड़ीबाजी करने लगा। इमरान ने उससे कहा कि उसके पास पैसै नहीं है। इसपर बदमाश ने फोन लगाने के उसका मोबाइल लिया और फिर बोला कि पांच सौ देकर मोबाइल ले लेना। फरियादी ने जब उसका विरोध करते हुए अपना मोबाइल देने का जोर डालते हुए शिकायत करने की बात कही। तब बदमाश ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए ब्लेड से उसके गाल पर वार कर घायल कर दिया और धमकाते हुए वहॉ से फरार हो गया। बाद में थाने पहुंचे घायल की शिकायत पर आमिर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस उसकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।