Featured

वोट डालने गया था परिवार चोरो ने दिखा दिया अपना कमाल, हजारो का माल समेट ले गये

भोपाल । राजधानी के बजिरया थाना इलाके में वोट डालने जाते समय घर का दरवाजा खुला छोड़ जाना एक परिवार को मंहगा पड़ गया। इसी दौरान चोर मकान को अपना निशाना बनाकर 65 हजार का माल बटोरकर रफूचक्कर हो गये। पुलिस के अनुसार पुरुषोत्तम नगर फेस वन में रहने वाले बाबूलाल मेवाड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि वे एलआईसी एजेंट हैं। उनके मकान में उनके अलावा बहू व बेटे भी रहते हैं। उनके बेटे राजनीति में सक्रिय हैं। बीते दिन मतदान होने के चलते वह दिन बाहर ही थे। दिन के समय वोट डालने के लिए परिवार पोलिंग बूथ पर गया था, इस बीच उनका घर खुला हुआ था। सदेंह है कि उसी बीच अज्ञात बदमाशो उनके घर में जा घुसे और एक कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी हुई सोने की दो अंगूठियां, चांदी की पायल सहित 65 हजार का माल चोरी कर चंपत हो गये। शाम के समय उनकी बहू भी मायके चली गई थी। देर शाम बाबूलाल व उनकी पत्नी खाना खाने के लिए पहली मंजिल पर चले गए थे। रात करीब आठ बजे जब दंपत्ति नीचे आए तब उन्हें ध्यान आया कि दिन के समय वोट डालने जाते समय वह नीचे के कमरो दरवाजे बंद करना भूल गये थे। रात के समय जब कमरो के दरवाजे बदं करने लगे तब उन्हें चोरी का पता चला। अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इधर कोहेफिजा थानां इलाके में पंचवटी कालोनी निवासी शाहरुख खॉन और पंतजलि कालोनी गांधी नगर में रहने वाले सावन नामदेव के घर के सामने खड़ी बाइके वाहन चोरो ने उड़ा दी। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button