भोपाल । राजधानी के गौतम नगर इलाके में रहने वाला युवक की लाश पुलिस ने दीवाली की रात को इलाके के नारीयलखेड़ा में स्थित रेल्वे ट्रैक से बरामद की है। बताया गया है कि मृतक का दिन के समय अपनी पत्नि से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था, जिसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर चला गया था। मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर थाना पुलिस टीम ने दीवाली पर देर रात नारियलखेड़ा के पास से गुजरे रेल्वे ट्रैक से अज्ञात युवक की लाश बरामद की थी। शुरुआती जॉच में मृतक की पहचान फिजा कॉलोनी करोंद निवासी 32 वर्षीय राम स्वरूप अहिरवार पुत्र फूल सिंह अहिरवार सब्जी बेचने का काम करता था। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिवार वालो ने पुलिस को शुरुआती बातचीत में बताया कि रामस्वरुप की पत्नि और एक बेटा है। रविवार को दीपावली के दिन राम स्परुप का पत्नि से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। कहासूनी के बाद रामस्वरुप गुस्से में आकर बिन बताए घर से बाहर चला गया। इसके बाद रात के समय उन्हें उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल की जॉच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये हमीदिया अस्पताल भेजा जहॉ से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है, कि मृतक के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। वहीं परिवार वालो से बातचीत के आधार पर पुलिस अब इस बात की जॉच कर रही है, की युवक की मौत आत्महत्या है, या हादसा।
Related Articles
विधानसभा चुनाव से पहले गुर्जर समाज का शक्ति प्रदर्शन
September 26, 2023
मायूसी के हालात में उम्मीद जगाती किताब
October 19, 2023
Check Also
Close
-
बैंक में लगी आग, मचा हड़कंपOctober 27, 2023