Madhya Pradesh

आरक्षकों ने महिला के साथ 3 दिन तक थाने में किया यौन शोषण

झाबुआ । झाबुआ के काकनवानी पुलिस थाने के 3 आरक्षकों पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर आवेदन दिया है। उसने आरोप लगाया कि आरक्षकों ने उसके साथ यौन शोषण किया है। यह तीनों आरक्षक पूर्व पति और उसके साथियों के साथ वर्तमान पति से छुड़ाकर उसे गुजरात से लाये थे। वहां भी पूर्व पति और उसके साथी ने उसके साथ यौन शोषण किया। पीड़िता ने अपने आवेदन में पूर्व पति और उसके छह साथियों जिसमें 3 आरक्षक भी शामिल हैं। इनके नाम लिखे हुए हैं। पीड़िता ने आरक्षकों के ऊपर महिला ने आरोप लगाए हैं। उनमें कानसिंह डामोर, दिलीप और राहुल के नाम बताए जा रहे हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है, कि वह पति के साथ गुजरात के बलिया गांव में रह रही थी। तीनों आरक्षक पूर्व पति और उसके साथी वहां से उसे काकनवानी लेकर आए। आरक्षकों ने भी उसके साथ 3 दिन तक यौन शोषण किया है। एसडीओपी अब इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button