Featured

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर मनाया गया शिक्षकोत्सव,कुलपति ने दीं शुभकामनाएं

भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। साथ ही शिक्षकों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक की महत्वता पर प्रकाश डाला। प्रो सुरेश ने कहा कि कोरोना काल में भी शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षाएं ली थी, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई हो सके । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभाग अध्यक्षों, प्रोफेसर्स का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button