Featured

एटीएम कार्ड चेंज कर शातिरो ने लगा दिया 30 हजार का चूना

भोपाल । एटीएम कार्ड चैंज कर लोगो के एकांउट से रकम निकालने वालो जालसाजो ने एक और वारदात को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को 30 हजार की चपत लगा दी। वारदात राजधानी के बजरिया थाना इलाके की है। पुलिस के अनुसार चांदबाड़ निवासी राजदेव यादव ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था की वह प्रायवेट काम करता है। मंगलवार को वो पुरूषोतम नगर में स्थित एक एटीएम बूथ पर रकम निकलने गये थे। वो मशीन में ट्रांजेक्शन प्रोसेस कर रहे थे, लेकिन पैसै नहीं निकले, उसी समय एक युवक बूथ के भीतर आया और पैसै निकलने में उनकी मदद करने की बात कहते प्रोसेस करने लगा। बाद में उसने कहा कि शायद तकनीकी खराबी के कारण पैसै नहीं निकल सकेगें। इसी दौरान शातिर ने हाथ की सफाई दिखाते हुए उनका एटीएम अपने पास रख उनको दूसरा एटीएम थमा दिया और चला गया। फरियादी को इसकी कोई भनक नहीं लगी, बाद में उन्हे पता चला की उनके एकांउट से करीब 30 हजार रुपये निकाल लिए गए है। उन्होनें अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया और पुलिस में शिकायत की। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने जालसाज की पहचान जुटाने के लिये एटीएम बूथ के अंदर के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालेगी।

Related Articles

Back to top button