
मुंबई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने संकेत दिया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने इस साल के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी बेटी प्रणीति शिंदे के नाम की सिफारिश की है. चूँकि वे राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. पिछले चुनाव में पराजित होने के बाद पार्टी की ओर से उन्हें कोई नई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई इसलिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उन्होंने खुद प्रणीति शिंदे के नाम की सिफारिश की है. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सुशील कुमार शिंदे ने राजनीति से संन्यास लेने का मन बना लिया है.