Featured

किसानों को बर्बाद कर अपनी सत्ता आबाद करने की भाजपाई कोशिश औंधे मुंह गिरेगी : सुरजेवाला

भोपाल । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हिट विकेट प्लेयर बताया। उन्होंने उमा भारती के ट्वीट पर कहा कि वे सिर फोड़ें, लड़ें, हमारी नमस्कार…।

मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में सुरजेवाला ने मध्यप्रदेश में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के दौरों पर कहा कि अमित शाह और नितिन गडकरी यहां वोट की खेती काटने के लिए आ रहे हैं, किसानों की इन्हें चिंता नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि ये लोग महाकाल को भी नहीं छोड़ते। किसानों को बर्बाद कर अपनी सत्ता आबाद करने की भाजपाई कोशिश औंधे मुंह गिरेगी।

सुरजेवाला ने शाह और गडकरी से सवाल किए है कि श्योपुर में बाजरा-सोयाबीन, खंडवा-निमाड़ में सोयाबीन, कपास, मिर्च की फसल खराब हो चुकी है या हो रही है। क्या शाह और गडकरी किसान की इस व्यथा और पीड़ा को जानते-समझते हैं? बेशर्म शिवराज सिंह चौहान सत्ता की भूख मिटाने के लिए यात्राओं के जश्न में डूबे हैं। खेती बूंद-बूंद को तरस रही है। किसान कराह रहा है। भाजपा अवसरवाद यात्रा कर रही हैं। शाह और गडकरी बताएंगे कि किसान से ये धोखेबाजी क्यों? मप्र में 11 से ज्यादा फसलें किसान उगाते हैं। 34 लाख हेक्टेयर से अधिक में धान, 66 लाख हेक्टेयर से अधिक में सोयाबीन, 19 लाख से अधिक हेक्टेयर में ज्वार-बाजरा-मक्का, 5 लाख हेक्टेयर से अधिक में कपास बोते हैं। न नहरों से पानी छोड़ा, न बिजली दी। शाह और गडकरी आप सिर्फ वोट की खेती काटने आए हैं? ऐसा क्यों? ये छल प्रपंच नहीं तो और क्या है?

उन्होंने कहा कि जो महाकाल को भी छोड़ते, लूटते हैं, वही शिवराज सिंह चौहान वहां जाकर पूजा का प्रपंच कर रहे। किसान ने कर्ज लेकर खरीफ की फसल लगाई। शिवराज ने उन्हें ऐसा धोखा किया न नहर में पानी, न बिजली दी। किसान को सरकार राहत क्यों नहीं दे रही? मप्र में भी 15000 मेगावॉट बिजली की डिमांड है। सरकार भी मानती है कि 3 से 5 हजार मेगावॉट की कमी है। मप्र में बिजली बनाने के सारे प्लांट चलें तो प्रोडक्शन कैपेसिटी 20000 मेगावॉट है। मौसम विभाग ने पूर्व चेतावनी दी। बिजली व्यवस्था क्यों नहीं की? अब 10 रु. प्रति यूनिट पर बिजली खरीदकर चांदी लूटी जा रही। फिर भी न तो किसान के लिए, न गांव और शहरों घरों के लिए बिजली है। 1800 मेगावॉट बिजली उत्पादन सीजन के बीच में क्यों बंद कर दिया गया?

Related Articles

Back to top button