
भोपाल। ऐशबाग थाना इलाके में नशे की हालत में बाइक शो रुम में हगामा कर रहा सुडानी युवक पुलिस के लिये खासी परेशानी बन गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तब वो काबू में नहीं आ रहा था। बमुश्किल आधा दर्जन पुलिसकर्मियो ने उसे डायल-100 वाहन में बैठाकर में ले गई। जानकारी के अनुसार सूडानी नागरिक काफी नशे की हालत में बाइक कंपनी के शोरूम में जाकर नई बाइक पर बैठ गया। उसे देख कंपनी के कर्मचारियो ने बातचीत कर बाइक के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद युवक बाइक को स्टार्ट करने लगा। इस पर कंपनी कर्मचारियो ने उससे कहा कि पहले उसे दस्तावेज देने होंगे। लेकिन युवक बाइक से उतरने को तैयार नहीं हुआ। शोरूम में हंगामा होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूडानी युवक को बाइक से उतरने को कहा लेकिन उसने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर दूर करते हुए हुए बाइक से उतरने से मना कर दिया। इसके बाद थाने से और पुलिसकर्मियों को बुलाया गया।
काफी मशक्कत के बाद उसे रस्सी से बांधकर डायल-100 में बैठाकर ले जाने लगी, उस समय भी वह हंगामा करता रहा। इस दौरान वहॉ काफी भीड़ जमा हो गई। मामले में ऐशबाग पुलिस का कहना है कि सूडानी नागरिक नशे की हालत में था। खबर लगने पर उसके साथी आ गए थे। युवक का मेडिकल कराया गया है, फिलहाल उसे हिरासत में नहीं लिया गया है।