State
भोपाल: कोलार थाना क्षेत्र में युवक को लगी गोली, JK हॉस्पिटल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली लगने की घटना सामने आई है। घायल युवक को तुरंत **JK हॉस्पिटल** में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही **थाना प्रभारी संजय सोनी** अपनी टीम के साथ JK हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।